इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
आपदा प्रबंधन कभी भी किसी सरकार और प्रशासन का प्राथमिक काम नहीं रहा है। मॉकड्रिल को गंभीरता से नहीं लिया गया। रेलवे कोच में अब वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं जबकि 12 साल पहले ही आपदा प्रबंधन की पहली गाइडलाइन में हमने यह सुझाव दिया था कि ट्रेन एंबुलेंस बनाई जाए। कोराेना का कहर जल्द गांव व कस्बों में पहुंच…