दिल्ली से ग्वालियर आए तब्लीगी जमात वाले फरीदाबाद के 11 लोग शहर में 80 लोगों से लगातार संपर्क में रहे। अवाड़पुरा की आयशा मस्जिद में ठहरने के दौरान इनका कई लोगों के घर में रुकने से लेकर साथ में खाना-पीना तक हुआ। पुलिस ने इनकी पूरी चेन तलाशकर ऐसे 80 लोगों की सूची तैयार कर इन सभी से संपर्क किया। इनमें से 43 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है, जबकि चार लोग घर से गायब हो गए हैं।
इनके साथ ही 33 लोगों की निगरानी पुलिस कर रही है। वहीं, दतिया, भिंड और श्योपुर में भी 69 लोगों को निगरानी में रखा गया है। हालांकि इन्हें भी क्वारैंटाइन किया जाना था। 25 लोगों को तिघरा के मैरिज गार्डन में तो पांच को होम क्वारैंटाइन किया गया है। शुक्रवार को तब्लीगी जमात वाले 11 लोगों की रिपोर्ट आने के बाद ही इन सबके सैंपल लिए जाएंगे। एसएसपी नवनीत भसीन ने बताया कि तब्लीगी जमात के 11 लोग 23 फरवरी को ग्वालियर आए थे। यह लोग कंपू के अवाड़पुरा स्थित आयशा मस्जिद में रुके थे। इन्हें 3 अप्रैल को वापस जाना था।
मोहना में संपर्क में आए 25 लोगों को तिघरा में क्वारैंटाइन किया
मोहना, डांडा मौहल्ला: फजल खान, सन्नो बेगम, सिकंदर, अमरीन, रिजवान, रिहान, आयशा, सलीम, शकीना, असलम, सोहिल, मोहम्मद उबेर, शामिया, मोहम्मद खान, सीमा खान, शान, बल्लू खान, रुखसाना, सलमान, असलम, जहीर, रिजवाना खान, फिजा, फरीन, जुवैद, विलाल खान समेत कुल 25 लोगों को तिघरा में क्वारैंटाइन किया है। यहां मदरसे में तब्लीगी जमात वाले गए थे। मदरसा चलाने वालों के यहां यह लोग रहे।
लेले की बगिया: समद खान और उनके 4 परिजन को होम क्वारैंटाइन किया गया है।
अवाड़पुरा: काजी आमिर इमाम साहब मस्जिद अवाड़पुरा, आजाद खान और इश्ताक खान के घर से कुल 17 लोग। इनमें से 7 को बुधवार रात को क्वारैंटाइन किया गया। 6 को गुरुवार को श्याम वाटिका में क्वारैंटाइन किया गया। चार लोग घर में नहीं मिले। इनकी तलाश की जा रही है।
मेवाती मौहल्ला: मेवाती मौहल्ला और इस्लामपुरा। यहां 5 परिवार के 33 लोगों के संपर्क में आए।
बढ़ सकता है आंकड़ा : 80 लोगों की सूची में 2 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के वृद्ध तक शामिल हैं। अभी आंकड़ा बढ़ सकता है। ऐसी चर्चा है कि करीब 150 लोगों के संपर्क में यह लोग आए थे।
सब्जी-किराना नहीं मिलेगा, दूध दवा गैस, बैंक और टायर की दुकानें खुलेंगी
ग्वालियर में दो दिन के टोटल शटडाउन के बाद प्रशासन ने अगले दो दिन और यानी 4 अप्रैल रात 12 बजे तक इसे बढ़ा दिया है। अगले दो दिन भी किराना दुकानें और सब्जी मंडी नहीं खुलेंगी। दूध का वितरण तीन घंटे सुबह 6 से 9 बजे तक होगा। दवा और पेट्रोल अलग-अलग क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही मिलेगा। इस आशय के आदेश गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किए।
इस बार टोटल शटडाउन के आदेश में थोड़ा संशोधन करते हुए टायर और उनसे सटी पंचर की दुकानें, कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले उपकरणों की दुकानों को खोलने की भी छूट दी है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के निषेधाज्ञा लागू की थी। 24 मार्च को शहर के पहले मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इस दिन शाम चार बजे से अगले दिन रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया था। 25 मार्च से सारे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई।
लोगों की सुविधा के लिए इनको दी छूट
- दवाईयां: सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, इनमें संचालित दवा दुकानें एवं जन औषधि केंद्र खुलेंगेे। इनकी संख्या 50 से ज्यादा नहीं रहेगी।
- पेट्रोल पंप: संस्कृति फीलिंग स्टेशन कलेक्टोरेट के सामने, वैश्य एंड मुखर्जी स्टेशन, यश ऑटो गोला का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर, एसएएफ कंपू, इंदू फीलिंग स्टेशन गुढ़ागुढ़ी का नाका, वैश्य एंड मुखर्जी कलेक्टोरेट, केशव पेट्रोल पंप मेला रोड (सिर्फ नगर निगम), केएल पेट्रोलियम नैनागिरी हाईवे, डबरा अॉटो, धनीराम घन सुंदर भितरवार तथा शीतला फीलिंग स्टेशन घाटीगांव से पेट्रोल-डीजल मिलेगा।
- राशन दुकानें खुलेंगी: ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानें 3 अप्रैल को तथा शहरी क्षेत्र में राशन वितरण 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच सिर्फ पात्र परिवारों को राशन दिया जाएगा। बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त राशन 11 अप्रैल के बाद किया मिलेगा।
- टायर, पार्ट्स दुकानें: सभी टायर दुकानें व इनके आसपास पंचर जोड़ने व कृषि उपकरण की दुकानें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
- बीज: बीज, उर्वरक, कीटनाशक की पैकिंग व इनकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।
- बैंक-गैस सप्लाई: बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक। रसोई गैस की सप्लाई पूरे समय होगी।