फैसला / सिंगिंग करियर बचाने के लिए सिंगर डुआ लिपा ने कम की स्मोकिंग-ड्रिंकिंग, पार्टी नहीं करने की कसम खाई

कोरोनावायरस के चलते सिंगर डुआ लिपा के सभी टूर्स फिलहाल के लिए टल गए हैं। ऐसे में सिंगर अपने ब्वायफ्रैंड मॉडल अनवर हदीद के साथ वक्त बिता रही हैं। द सन के मुताबिक सिंगर अपनी आवाज को लेकर काफी सजग हो गईं हैं। उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग को बंद कर दिया है।


वेबसाइट के मुताबिक डुआ ने बताया कि मैं सिंगिंग के दौरान डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हूं। साथ ही जब मैं टूर पर होती हूं तो ड्रिंकिंग और स्मोकिंग बंद कर देती हूं। सिंगर पार्टी की काफी शौकीन मानी जाती हैं। इसलिए जैसे ही कोरोना महामारी के बीच उन्होंने खुद को शैंपेन ट्रीट दे दी।


टूर पोस्टपोन होने पर डुआ ने कहा कि, यह एकदम बकवास है, लेकिन हमारा सुरक्षित रहना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि, अब यूके और यूरोप का टूर 2021 में होगा। डुआ के एल्बम फ्यूचर नोस्टेल्जिया की अब तक 20 हजार से ज्यादा कॉपिया बिक चुकी हैं


कई इंटरनेशनल टूर्स पोस्टपोन हुए
कोरोनावायरस के कारण जस्टिन बीबर, हैरी स्टाइल्स, कैमिला कबैलो, तान्या टकर, गन्स एंड रोजेज, जोनस ब्रदर्स, एलिस कूपर्स, बिली एलिश, टेलर स्विफ्ट जैसे कई बड़े स्टार्स ने अपने गानों की रिलीज और आगामी टूर्स टाल दिए हैं। इसके अलावा कई बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है।



Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
कोरोना से लड़ाई / सेना के जवानों ने बनाई हैंड्स फ्री सैनिटाइजिंग मशीन, बिना छुए हाथ धुलाने में सहायक है
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब